स्वस्थ रहने के लिए 8 बेहतरीन सुझाव

आज की इस भाग - दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वो बस एक - दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में अपनी सेहत को दांव पर लगा देते हैं। लोग बस चाहते हैं की उनके पास सबसे ज्यादा धन हो। लेकिन यह धन किस काम का जब आपके जीवन का आधार ही हिल जाए, यानी की आपका स्वास्थ्य ही बिगड़ जाए । माना की धन - दौलत से संसार में मौजूद आप अपनी मन पसंद की बहुत सारी चीजें खरीद सकते हैं और उन्हें पाकर आनंदित भी रह सकते हैं। लेकिन आप धन से स्वास्थ्य या फिर एक नई जिंदगी तो नहीं ही खरीद सकते। तो फिर कृपया करके पैसे कमाने के साथ - साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। अब हम जानेंगे की आपको अपने स्वास्थ्य को बरक़रार रखने के लिए क्या नहीं करना चाहिए। ज्यादा तला हुआ भोजन (जंक फ़ूड) नहीं करना चाहिए बहुत बार देखने में आता है की आज के युवा बहुत ज्यादा जंक फ़ूड खाते रहते हैं। माना की आप हमेशा एक ही जैसा भोजन करने से ऊब जाते होंगे, तो ऐसे में आप महीने में एक - आध बार पिज़्ज़ा, बर्गर आदि खा लें। लेकिन बहुत सारे तो हर रोज रेस्टोरेंट या कैफ़े आदि मे...